मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कुचामनसिटी में स्व. भंवराराम कड़वा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों की सेवा को अपना ध्येय मानकर कार्य कर रही है। युवा, किसान, महिलाएं और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। सरकार का उद्देश्य हर व्यक्ति की खुशहाली और उन्नति सुनिश्चित करना है।
डीडवाना-कुचामन जिले में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।छोटी खाटू में आरओबी निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की गई है। 5 करोड़ रुपए की लागत से नावां शहर की सड़कों का निर्माण प्रगति पर है।डीडवाना जिला अस्पताल की बेड क्षमता 200 से बढ़ाकर 300 की गई।10 लाख परिवारों को पिछले एक साल में पेयजल कनेक्शन दिए गए। भांवता में 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन किया गया।
राजस्थान सरकार ने किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा है।किसानों की सम्मान निधि को 8,000 रुपए तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना और मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट की शुरुआत की गई।राम जलसेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता और देवास परियोजना से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
राज्य सरकार ने 60,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं और जुलाई तक 1 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। 81,000 सरकारी पदों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए हैं, जिससे लाखों नौकरियां मिलेंगी। प्रदेश में 1,000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवाओं, किसानों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं ताकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, विधायक लक्ष्मणराम कलरू, रेवंतराम डांगा, पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और आमजन उपस्थित रहे।
राजस्थान सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंदों की भलाई के लिए योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में भी तेजी से काम हो रहा है। इससे प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे का व्यापक विकास सुनिश्चित होगा।