आगामी 14 फरवरी को पंचायत उपचुनावों के चलते जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। नागौर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 12 फरवरी शाम 5 बजे से लेकर 14 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक निर्वाचन क्षेत्र और उससे 5 किलोमीटर की सीमा तक शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
नागौर जिले में पंचायत समिति रियांबड़ी के ग्राम पंचायत भंवाल में सरपंच पद का चुनाव होना है। वहीं, जालोर जिले में पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पदों के लिए मतदान होगा।
जालोर जिले में उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र:
✅ चितलवाना पंचायत समिति: जानवी ग्राम पंचायत (वार्ड 1-11), केसूरी ग्राम पंचायत (वार्ड 1-9), खासरवी ग्राम पंचायत (वार्ड 5-9), सूंथड़ी ग्राम पंचायत (वार्ड 6-9)।
✅ बागोड़ा पंचायत समिति: लाखनी ग्राम पंचायत (संपूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र)।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि उपचुनाव के चलते संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो, इसके लिए सख्त प्रशासनिक निर्देश जारी किए गए हैं।