Friday, 14 March 2025

जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स 2025, 8-9 मार्च को जेईसीसी में होगा भव्य आयोजन


जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स 2025, 8-9 मार्च को जेईसीसी में होगा भव्य आयोजन

जयपुर अगले महीने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। इसके लिए जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को आयोजित होगा।

पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में होना राजस्थान के लिए गर्व की बात है। इस इवेंट में देश-विदेश के बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है।

IIFA के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग ने एक विशेष बैठक आयोजित की। इसमें पुलिस को सिक्योरिटी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। स्टार्स का रूट प्लान और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए दोनों नगर निगमों को निर्देश दिए गए।

पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि जयपुर को इस तरह सजाया जाएगा कि यहां आने वाला हर मेहमान इस शहर से प्यार करने लगे। 7 से 9 मार्च तक पूरे शहर को रोशनी से जगमग रखा जाएगा।सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है ताकि आयोजन भव्य और आकर्षक बने।

IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में पहली बार आयोजन किया जा रहा है, जिससे राजस्थान का पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री में महत्व बढ़ेगा। यह इवेंट न केवल बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए रोमांचक रहेगा, बल्कि जयपुर की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करेगा।

Previous
Next

Related Posts