जयपुर में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर शादी करने और लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला ने खुद को कुंवारा बताकर आर्य समाज में युवक से शादी की, लाखों रुपए खर्च करवाए और फिर घर का पूरा सामान ट्रक में भरकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित युवक ने करधनी थाने में धोखेबाज पत्नी के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
32 वर्षीय पीड़ित युवक, जो धार्मिक अनुष्ठान का काम करता है, ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में एक कथा आयोजन के दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। युवती ने गृह दोष मिटाने के बहाने घर बुलाकर उसे बंधक बना लिया और धमकी दी कि अगर वह विरोध करेगा तो उस पर जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाकर जेल भिजवा देगी। इसके बाद उसने शादी करने की धमकी देकर युवक को मजबूर कर दिया।
दिसंबर 2019 में युवती युवक को गाजियाबाद ले गई और वहां खुद को अविवाहित बताकर आर्य समाज में शादी कर मैरिज सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके बाद दोनों ने जयपुर में किराए का मकान लिया, लेकिन कुछ समय बाद मकान मालिक ने अनजान लोगों के आने-जाने पर आपत्ति जताते हुए घर खाली करवा दिया।
युवक ने लोन लेकर एक मकान बनाया, लेकिन वहां भी महिला की संदिग्ध गतिविधियां जारी रहीं। नवंबर 2024 में युवक ने अपने घर में दो अनजान लड़कों को देखा, जिसमें से एक वहीं रहने लगा। जब उसने विरोध किया, तो पूजा ने धमकी दी कि वह एक बड़े गैंग का शूटर है और हाल ही में जेल से छूटा है। इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई।
जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में युवक किसी काम से बाहर गया था। जब 7 जनवरी को वापस लौटा, तो घर पूरी तरह खाली मिला। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि 5 जनवरी को कुछ लोगों के साथ उसकी पत्नी कैश, गहने और फर्नीचर ट्रक में भरकर ले गई थी।
जब युवक ने जानकारी जुटाई, तो उसे पता चला कि पूजा पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है। उसने 2019 में खुद को कुंवारा बताकर युवक से शादी की थी, जबकि दो साल बाद 2021 में अपने पहले पति से सहमति से तलाक लिया था।
पीड़ित ने जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हासिल की, तो कोर्ट से आदेश लेकर करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।