नागौर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जायल के रोहिणा गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी। डीएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और मौके से फैक्ट्री मालिक सुरेंद्र सांगवा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि फैक्ट्री में बिजली चोरी हो रही थी। जमीन में छिपाकर ट्रांसफार्मर लगाया गया था। बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई, और फैक्ट्री मालिक पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इस अवैध फैक्ट्री का संचालन लंबे समय से हो रहा था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। डीएसटी की कार्रवाई के बाद जायल पुलिस को मौके पर बुलाया गया।