राजस्थान के डीडवाना के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े भाई ने मामूली कहासुनी के चलते अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या भी कोई साधारण नहीं, बल्कि कुल्हाड़ी से सिर पर तीन-चार वार कर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। यह खौफनाक वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।
डीडवाना डीएसपी धर्म पूनिया ने बताया कि तोषीणा गांव निवासी चैनाराम (47) पुत्र मोहनाराम और श्रवण कुमार (45) मंगलवार को पहरावनी कार्यक्रम में गए थे। बड़े भाई की बेटी के ससुर का निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार के लोग बाहरवें के कार्यक्रम में कपड़े देकर आए थे। रात करीब 9 बजे दोनों भाई घर में बैठकर खाना खा रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरों में चले गए थे।
रात 10 बजे के आसपास किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस हो गई। यह बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और गुस्से में आकर बड़े भाई चैनाराम ने छोटे भाई श्रवण कुमार के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए। शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
परिजनों ने आनन-फानन में श्रवण को खूनखूना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खूनखूना थाने के थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बड़े भाई चैनाराम को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह दिल दहला देने वाली घटना घरेलू विवादों के चलते रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट को दर्शाती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा हो सके।