Tuesday, 18 February 2025

रेलवे बजट 2025-26 में राजस्थान को 9,960 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री शर्मा ने जताया आभार


रेलवे बजट 2025-26 में राजस्थान को 9,960 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री शर्मा ने जताया आभार

राजस्थान को केंद्रीय रेलवे बजट 2025-26 में 9,960 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक आवंटन प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश में रेलवे अवसंरचना, आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं में बड़े बदलाव लाने वाला साबित होगा।

आधुनिकीकरण और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विस्तार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बजट में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधाओं के उन्नयन को प्राथमिकता दी गई है।

राजस्थान में रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने और नए प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा।रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण से यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिलेंगी।मेट्रो, हाई-स्पीड ट्रेनों और फ्रेट कॉरिडोर के विस्तार पर जोर दिया जाएगा।

पिछले वर्षों की तुलना में 14.5 गुना ज्यादा बजट आवंटन: 2009 से 2014 तक राजस्थान को रेलवे बजट में औसतन केवल 682 करोड़ रुपये का वार्षिक आवंटन मिलता था।वर्ष 2025-26 में यह बढ़कर 9,960 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 14.5 गुना अधिक है।यह दिखाता है कि केंद्र सरकार राजस्थान में रेलवे ढांचे के विस्तार और यातायात सुधार को लेकर गंभीर है।

विकसित भारत और विकसित राजस्थान की दिशा में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में यातायात और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।रेलवे विस्तार से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

बजट का प्रभाव और भविष्य की योजनाएं: नई रेल परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए यह बजट अहम साबित होगा।यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए स्टेशनों और कोचों के अपग्रेडेशन पर जोर दिया जाएगा।राज्य में माल परिवहन के लिए नए रेल कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट राजस्थान को विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

Previous
Next

Related Posts