Friday, 07 March 2025

गांव, गरीब, किसान की अनदेखी करने वाला राजनीति से प्रेरित बजट: सचिन पायलट


गांव, गरीब, किसान की अनदेखी करने वाला राजनीति से प्रेरित बजट: सचिन पायलट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित, किसानों की अनदेखी करने वाला और अदूरदर्शी बजट बताया है।

पायलट ने बजट पर उठाए सवाल: सचिन पायलट ने कहा कि वित्त मंत्री ने पिछले बजट में किसानों की आय दोगुनी करने, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और रोजगार सृजन की घोषणाओं पर प्रगति के बारे में कुछ नहीं बताया।

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून बनाने की किसानों की मांग को पूरी तरह से अनदेखा किया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम सीमा बढ़ाने का कदम केवल लघु अवधि का समाधान है और इससे किसानों को कोई विशेष लाभ नहीं होगा।

मनरेगा के बजट में पिछले साल के ₹ 86,000 करोड़ के आवंटन में कोई वृद्धि न करना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए निराशाजनक है।

पायलट ने कहा कि राजस्थान के लिए यह बजट पूर्णतः निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी और यमुना जल योजना पर कोई घोषणा या आश्वासन नहीं दिया गया।

रेल परियोजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। नई रेल लाइनों की स्वीकृति और पुरानी परियोजनाओं को शुरू करने का कोई उल्लेख नहीं किया गया।

राजस्थान का केंद्रीय बजट में जिक्र तक न होना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान की अनदेखी की है।

आर्थिक ढांचे पर सवाल: पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को कर्ज में डुबो दिया है:अगले वर्ष सरकार को ₹ 12.76 लाख करोड़ का कर्ज ब्याज चुकाना होगा।जबकि पूंजीगत व्यय ₹ 11.24 लाख करोड़ रहेगा, जो सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को दर्शाता है।

पायलट ने बजट को बताया राजनीति से प्रेरित:पायलट ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए सहयोगी दलों पर निर्भरता बजट में साफ झलकती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गांव, गरीब और किसान को पूरी तरह से नजरअंदाज कर केवल राजनीति से प्रेरित बजट पेश किया है।


Previous
Next

Related Posts