राजस्थान सरकार ने शुक्रवार आधी रात को बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की। कुल 53 IAS, 24 IPS और 34 IFS अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें चार संभागीय आयुक्त और तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।
बजट सत्र से पहले वित्त विभाग में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
मुख्य सचिवालय से लेकर जिला स्तर तक व्यापक स्तर पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं।
जिलों के कलेक्टर बदले गए:भीलवाड़ा कलेक्टर नामित मेहता को उदयपुर कलेक्टर बनाया गया।सलूंबर कलेक्टर जसमीत संधू अब भीलवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे।उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव पद पर भेजा गया।
अन्य बड़े बदलाव: IAS राजेंद्र विजय को विभागीय जांच का आयुक्त बनाया गया।पूर्व कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय, जिन पर ACB का छापा पड़ा था, उन्हें अब पोस्टिंग दी गई है।डीएलबी आयुक्त कुमारपाल गौतम को राजस्व विभाग में विशिष्ट सचिव बनाया गया।
रिया डाबी, जो पहले गिर्वा की एसडीएम थीं, को उदयपुर जिला परिषद की सीईओ बनाया गया है।
जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा का नया एसपी बनाया गया।शाहीन सी को जयपुर डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया।लोकेश सोनवाल को SP, SOG जयपुर बनाया गया।
6 APO चल रहे IPS को नई पोस्टिंग:एस परिमल को आईजी कार्मिक, जयपुर।किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार, जयपुर।सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, जयपुर।
झारखंड चुनाव ड्यूटी से बिना बताए लौटने वाले IPS किशन सहाय मीणा को अब IG मानवाधिकार बनाया गया।
राजस्थान बजट 2025 से पहले वित्त विभाग में बदलाव: टीकमचंद बोरा को राजफेड MD बनाया गया।राजस्व विभाग में नए विशिष्ट सचिव की नियुक्ति की गई।
विस्तार से नाम देखें सूची में