प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की घटना पर कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को "कुप्रबंधन और बदइंतजामी" का परिणाम बताते हुए VIP संस्कृति पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, "यह दुखद घटना कुप्रबंधन और बदइंतजामी का परिणाम है। आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का ध्यान देना इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है।"
उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन अभी जारी है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को तुरंत बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए। राहुल गांधी ने VIP संस्कृति पर लगाम लगाने की बात कही और आम श्रद्धालुओं की जरूरतों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील:राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की कि वे पीड़ित परिवारों की मदद करें।
सरकार पर निशाना:उन्होंने प्रशासन से मांग की कि महाकुंभ में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और इस संबंध में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए।
इस घटना ने प्रशासनिक तैयारियों और VIP संस्कृति को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के इस ट्वीट से महाकुंभ की तैयारियों पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP…