दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है।
भाजपा नेताओं की बैठक में संभावित CM और मंत्रियों के नामों पर चर्चा की गई। कुल 48 विधायकों में से 9 प्रमुख नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से एक को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।PM मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के CM के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
मुख्यमंत्री पद के प्रमुख उम्मीदवारों में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा,भाजपा सरकार के प्राथमिक एजेंडे में दिल्ली का विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति, स्वच्छ हवा और यमुना नदी की सफाई शामिल है। पार्टी ने इन मुद्दों पर कार्य शुरू कर दिया है और वादों को पूरा करेगी।"
PM मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।इसके बाद औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।