राजस्थान के सांभरलेक पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने 481 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। यह उपचुनाव वार्ड सदस्य कालूराम सूत्रकार के निधन के कारण 14 फरवरी को कराया गया था। शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय में हुई मतगणना में कांग्रेस के नरेंद्र कुमार को 1401 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्रवण वर्मा को 920 मत प्राप्त हुए। चुनाव में कुल 2321 मतदाताओं ने मतदान किया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान चुनाव अधिकारी कृष्णा शर्मा, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव और अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहा।
नरेंद्र कुमार की जीत की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। कार्यकर्ता चौराहे पर एकत्र हुए और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने नव-निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य को माला पहनाकर बधाई दी। जीत के बाद नरेंद्र कुमार ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि वे वार्ड के विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव के पूरा करेंगे।
पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत हबसपुरा में वार्ड पंच के उपचुनाव में माना देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं। रिटर्निंग अधिकारी श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि 5 फरवरी को नामांकन भरे गए थे, जबकि 6 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी का कार्य पूरा किया गया। चूंकि वार्ड संख्या 2 से केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ, इसलिए माना देवी को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।