Saturday, 15 February 2025

बाबा, रोहन को मेरी जिंदगी में वापस भेज दो..., वेलेंटाइन डे पर युवती ने खाटू श्याम जी को लिखी चिट्ठी


बाबा, रोहन को मेरी जिंदगी में वापस भेज दो..., वेलेंटाइन डे पर युवती ने खाटू श्याम जी को लिखी चिट्ठी

वेलेंटाइन डे के अवसर पर खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में जुटने लगे। इनमें कई प्रेमी जोड़े भी शामिल थे, जिन्होंने बाबा को गुलाब के फूल भेंट कर अपने प्रेम जीवन में आशीर्वाद मांगा।

प्रेमी भक्त ने बाबा को लिखी भावुक चिट्ठी

एक भक्त ने बिना नाम लिखे बाबा को एक चिट्ठी सौंपी, जिसमें उसने अपने प्रियजन से पुनर्मिलन की प्रार्थना की। चिट्ठी में लिखा था:

 "बाबा, मैं .... अपनी जिंदगी में वापस चाहती हूं। अगर वो मेरे लिए सही है, तो उसे मेरी जिंदगी में वापस भेज देना। मैं चाहती हूं जिससे मेरी मंगनी हुई है, उसी से मेरी शादी हो। मैं उसे खोना नहीं चाहती, लेकिन शायद मैं उसे समझ नहीं पा रही। आप सब जानते हो न ठाकुर जी? सब कुछ ठीक कर दो।"यह चिट्ठी अब श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और प्रेम में आस्था की शक्ति को दर्शाती है।

बाबा का विशेष वेलेंटाइन श्रृंगार

वेलेंटाइन डे के अवसर पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।पीले, लाल, नीले, नारंगी और गुलाबी फूलों से बाबा को सजाया गया।रत्न जड़ित सोने का मुकुट बाबा को पहनाया गया, जो भक्तों को बेहद आकर्षित कर रहा था।

मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।प्रेमी जोड़ों ने गुलाब के फूल अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद मांगा।मंदिर में आने वाले भक्तों ने बाबा के विशेष श्रृंगार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

श्रद्धा और प्रेम का अनूठा संगम

खाटूश्यामजी में वेलेंटाइन डे पर आस्था और प्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला।जहां युवा जोड़े अपने रिश्ते में मजबूती की कामना लेकर पहुंचे, वहीं अन्य भक्तों ने भी अपने परिवार और प्रियजनों के सुखद जीवन की प्रार्थना की।

वेलेंटाइन डे के मौके पर खाटूश्यामजी मंदिर प्रेम और आस्था का संगम बना रहा। प्रेमी जोड़ों और श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिससे मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। यह दिन प्रेम और विश्वास की शक्ति को दर्शाने वाला साबित हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts