Saturday, 15 February 2025

जयपुर में नकली करेंसी छापने वाला गिरोह पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर में नकली करेंसी छापने वाला गिरोह पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने जयपुर में नकली करेंसी छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंटर, बल्ब और बेलन जैसी चीजों का इस्तेमाल करके जाली भारतीय नोट तैयार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से 2.17 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

AGTF के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर में कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं।ASI शंकर दयाल और हेड कॉन्स्टेबल कमल सिंह ने इस सूचना को पुख्ता करने के बाद झोटवाड़ा इलाके में दबिश दी।AGTF ने झोटवाड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों- मुकेश जाट और मोहन सैनी को गिरफ्तार किया।

2.17 लाख के नकली नोट जब्त

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 500 रुपए के 434 नकली नोट और 100 रुपए के 7 नकली नोट बरामद किए गए।कुल मिलाकर 2.17 लाख रुपए की जाली भारतीय करेंसी जब्त की गई।इसके अलावा, नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, स्याही और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

आरोपी प्रिंटर की मदद से नोट की नकल उतारते थे।बल्ब और बेलन की सहायता से असली नोट जैसा प्रभाव देने की कोशिश करते थे।बाजार में असली नोटों के साथ मिलाकर नकली करेंसी सप्लाई करते थे।

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह नकली नोट कहां-कहां सप्लाई किए गए।यह भी जांच हो रही है कि इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले की तह तक जाया जा सके।

जयपुर में AGTF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली करेंसी छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई नकली नोटों के बढ़ते खतरे को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts