आईपीएल-2025 की तैयारियों से पहले ही जयपुर में राजनीतिक और प्रशासनिक घमासान शुरू हो गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने खेल परिषद से सवाई मानसिंह स्टेडियम को किराए पर देने की मांग की है, लेकिन खेल विभाग ने इससे इनकार कर दिया। इस विवाद के चलते अब मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचने वाला है।
आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी का दावा है कि बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल मैचों की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने खेल परिषद से स्टेडियम किराए पर देने की मांग की, लेकिन खेल विभाग ने यह कहकर इनकार कर दिया कि परिषद की निगरानी में ही आईपीएल हो सकता है। अगर 15 फरवरी तक स्टेडियम नहीं सौंपा गया, तो 16 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलकर मामला उठाने की चेतावनी दी गई है।
संयोजक जयदीप बिहाणी ने कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन के लिए हमें अधिकृत किया है।अगर हमें स्टेडियम नहीं दिया गया, तो आईपीएल के मैच जयपुर में नहीं होंगे।हम इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर समाधान निकालेंगे।
खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन का बयान आईपीएल आयोजन खेल परिषद की निगरानी में होगा, आरसीए एडहॉक कमेटी के तहत नहीं। स्टेडियम को किसी निजी संस्था को सौंपने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आईपीएल के आयोजन की अनुमति दी जाएगी।
अगर आरसीए और खेल परिषद के बीच विवाद नहीं सुलझा, तो आईपीएल-2025 के मैच जयपुर में नहीं हो सकते। बीसीसीआई को राजस्थान में मैचों की मेजबानी को लेकर दूसरा विकल्प देखना पड़ सकता है।16 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद ही तस्वीर साफ होगी।