Monday, 31 March 2025

नीमराना के जवान रविंद्र यादव का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


नीमराना के जवान रविंद्र यादव का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कोटपूतली/नीमराना– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान रविंद्र यादव का शनिवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तैनात 25 वर्षीय रविंद्र यादव की अचानक मृत्यु ने उनके परिवार और गांव को गहरे शोक में डाल दिया। रविवार को उनके पैतृक गांव नाघोड़ी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रविंद्र यादव के परिवार में पिता सुरेश यादव, मां ओमवती देवी, पत्नी सुदेशना, छोटा भाई सुरेंद्र, और एक महीने का बेटा शामिल हैं।

रविंद्र की मृत्यु के बाद नीमराना पुलिस स्टेशन से पांच किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण और परिजन शामिल हुए। यात्रा के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

तिरंगा यात्रा पैतृक गांव नाघोड़ी पहुंची, जहां परिजनों ने रविंद्र के अंतिम दर्शन किए।अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। छोटे भाई सुरेंद्र ने जवान को मुखाग्नि दी।

दिसंबर में बेटे के जन्म के बाद रविंद्र ने 19 जनवरी को कुआं पूजन कार्यक्रम में परिवार के साथ समय बिताया था। 22 जनवरी को ड्यूटी पर लौटे रविंद्र की अचानक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया।पत्नी सुदेशना का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम छाया हुआ है।

Previous
Next

Related Posts