Wednesday, 05 February 2025

उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह: राज्यपाल बागडे ने किया ध्वजारोहण, ‘आपणो राजस्थान’ को अग्रणी बनाने का आह्वान


उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह: राज्यपाल बागडे ने किया ध्वजारोहण, ‘आपणो राजस्थान’ को अग्रणी बनाने का आह्वान

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह उत्साह और उल्लास के साथ उदयपुर में आयोजित किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राज्यपाल का संदेश: ‘आपणो राजस्थान’ को अग्रणी बनाने का आह्वान: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और सीमा पर तैनात जवानों को नमन करते हुए भारत को सशक्त, स्वाभिमानी और समृद्ध राष्ट्र बनाने में सभी के योगदान को सराहा।

उन्होंने संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा  कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसने राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।"

राजस्थान में एक वर्ष के भीतर हुए अभूतपूर्व विकास और कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि: राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा: "वे शुचिता और सुशासन के प्रतीक थे। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में पुनर्स्थापित किया।"

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसी उनकी योजनाओं ने देश के विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाए।

उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए राजस्थान सरकार प्रदेश को सुशासन का मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों (एडीजी) को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। 15 अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए।

Previous
Next

Related Posts