Wednesday, 05 February 2025

पत्रकार कॉलोनी में गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा और अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने किया ध्वजारोहण


पत्रकार कॉलोनी में गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा और अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने किया ध्वजारोहण

जयपुर मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी विकास समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक केंद्र पार्क में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा और अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने तिरंगा फहराया।

कॉलोनी विकास समिति महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी ने बताया कि कॉलोनी के नागरिकों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उपस्थित नागरिकों में विजय वशिष्ठ, मदन धारीवाल, बीएस गुप्ता, मान सिंह मनराल, सतगुरु गुप्ता, पुष्पा शर्मा, किरण कुमावत, तुलसी शर्मा, और श्रीमती गुप्ता शामिल थे।

समारोह में मौजूद नागरिकों ने देश की स्वतंत्रता, संविधान, और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के प्रति योगदान और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।

Previous
Next

Related Posts