अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अब राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे ने इस मुद्दे को लेकर विवादित बयान दिया है। पुणे में एक सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
नितेश राणे ने कहा कि मुंबई में बांग्लादेशी पहले सड़क किनारे खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। सैफ के घर में घुसने वाला भी शायद ऐसा ही कोई हो। अच्छा है, कचरे को कहीं और ले जाया जाए।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "NCP के नेता सुप्रिया सुले और जीतेंद्र आव्हाड़ जैसे लोग केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक जैसे मामलों की चिंता करते हैं।" राणे ने सवाल उठाया कि "जब किसी हिंदू एक्टर पर हमला होता है, तो ये नेता आगे क्यों नहीं आते?"
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह मामला अब घुसपैठ और सांप्रदायिक राजनीति का रूप लेता दिख रहा है। भाजपा और एनसीपी के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों के चलते यह बयान राजनीतिक विवाद को और बढ़ा सकता है।