मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित बंगले पर मुलाकात की। इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र से पहले हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
पार्टी में एकजुटता का संदेश:बजट सत्र से पहले पार्टी में एकता और सहयोग का संदेश देने के लिए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।
फ्लोर मैनेजमेंट:विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के फ्लोर मैनेजमेंट पर इस मुलाकात का असर हो सकता है।
एकजुटता का प्रदर्शन:इसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच एकजुटता का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।
लंबित मुद्दों पर चर्चा:भाजपा और सरकार से जुड़े लंबित मुद्दों को लेकर भी इस मुलाकात में चर्चा होने की संभावना है।
सियासी संदेश: पूर्व सीएम का वसुंधरा राजे के बंगले पर जाकर मिलना सरकार और विपक्ष के बीच सहयोगपूर्ण संबंध दिखाने का संकेत हो सकता है।