हरियाणा के रहने वाले और देश के स्टार ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत के लड़सौली गांव की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली। शादी का यह खास अवसर नीरज और हिमानी के परिवारों के लिए खुशी और गर्व का क्षण रहा।
नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।' उनकी पोस्ट पर उनके फैंस और खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नीरज के पिता चांद राम, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से दो महीने पहले ही रिटायर हुए हैं, ने बेटे की शादी को सादगी और पारिवारिक परंपराओं के साथ संपन्न किया। वहीं, हिमानी मोर के पिता ने अपने गांव में खेल स्टेडियम बनवाया हुआ है, जहां वह खिलाड़ियों को सर्कल कबड्डी की ट्रेनिंग देते हैं।
हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी हैं और हरियाणा के खेल परिदृश्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके पिता द्वारा स्थापित खेल स्टेडियम गांव में खिलाड़ियों के विकास का प्रमुख केंद्र है।
नीरज की शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए उनकी नई जिंदगी के लिए मंगलकामनाएं दीं।