जयपुर आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा कोचिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई कैलाश चंद ने बताया कि जगतपुरा निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उनकी 17 वर्षीय बेटी राजापार्क स्थित इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। 7 जनवरी की शाम को पिता ने बेटी को इंस्टीट्यूट छोड़ा था। देर शाम तक बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इंस्टीट्यूट और परिचितों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला।
ऑटोरिक्शा की पहचान: फुटेज में दिखे ऑटो की जानकारी जुटाई जा रही है।