Wednesday, 15 January 2025

डूंगरपुर: पतंगबाजी विवाद में झड़प, दो समुदायों के बीच तनाव


डूंगरपुर: पतंगबाजी विवाद में झड़प, दो समुदायों के बीच तनाव

डूंगरपुर जिले के पुराने शहर के घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान दो समुदायों के युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें पुलिस पर भी हमला किया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

पतंगबाजी को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया।दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तो उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की।इस घटना के बाद बाजारों में दुकानों के शटर गिर गए, और लोग घरों में दुबक गए।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इलाके में लगातार गश्त शुरू कर दी है। माहौल खराब करने वाले करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद घाटी मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है। हालांकि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शांति बहाल की जाएगी। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Previous
Next

Related Posts