जयपुर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के सख्त निर्देशों के चलते राजस्थान भाजपा की प्रदेश इकाई में संगठन चुनाव प्रक्रिया में देरी हो रही है। आधे से ज्यादा जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की योजना फिलहाल रुक गई है। संतोष ने पहले सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी करने और उसके बाद ही जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
विवादित जिले: जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, सीकर, सिरोही, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, और उदयपुर।इन जिलों में संगठन चुनाव में संभावित विवादों को देखते हुए पार्टी विशेष सावधानी बरत रही है।
बीएल संतोष ने प्रदेश इकाई को निर्देश दिया है कि अगले पांच दिनों में सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी की जाए। इसके बाद ही जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।
दिसंबर में संगठन चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में देरी के कारण अब तक कोई भी जिलाध्यक्ष घोषित नहीं हो सके हैं।
विवाद से बचाव: विवादित जिलों में संतुलित और सहमति से फैसले लेना।
पार्टी चुनाव: संगठन चुनाव प्रक्रिया को तय समय में पूरा करना।