चूरू जिले में कालीका पेट्रोलिंग टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मॉल में संचालित एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चूरू पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को चूरू कस्बे के एक मॉल में स्थित 'रॉयल स्पा सेंटर' पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर एएसपी एसआईयूसीएडब्ल्यू कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में कालीका पेट्रोलिंग टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने छापा मारा।
जांच के दौरान, स्पा सेंटर में पांच महिलाएं और तीन पुरुष संदिग्ध स्थिति में पाए गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है:पूजा गोयल पुत्री सतीश, निवासी टोहाना,हिना पुत्री अरवर शेख (28), निवासी अंधेरी, मुंबई,सोनू नायक पुत्री रामकुमार (23), निवासी मक्कासर,माही पुत्री बाबू राम (25) और अमन पुत्री हरिराम (24), निवासी लुधियाना, पंजाब,सतार खां पुत्र जी. के. खान, निवासी पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर,सुमीत जांगिड़ पुत्र हरिराम (35), निवासी वार्ड 15, रतन नगरऔर आमीन पुत्र मकबूल (30), निवासी वार्ड 19, चूरू को गिरफ्तार किया ।
कालीका पेट्रोलिंग टीम की ओर से अवैध गतिविधियों और संदिग्ध कार्यों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। एसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।