मेहंदीपुर बालाजी की रामकृष्ण धर्मशाला के रूम नंबर 119 में मंगलवार को चार शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना का खुलासा धर्मशाला कर्मचारी बाबूलाल योगी द्वारा सफाई के दौरान हुआ। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
12 जनवरी को धर्मशाला में नितिन कुमार, निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून ने आधार कार्ड के जरिए कमरा बुक कराया। इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे थे।
मंगलवार शाम जब धर्मशाला कर्मचारी सफाई के लिए कमरे में गया, तो उसने चारों के शव देखे।
सूचना पर टोडाभीम थाना अधिकारी और स्थानीय चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे।
सामूहिक आत्महत्या: सभी ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की हो सकती है।
जहरीला पदार्थ: संभव है कि किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ मिलाने से इनकी मौत हुई हो।
पहचान: मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
घटना के बाद धर्मशाला के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच जारी है, और पुलिस ने कहा कि मौत के असली कारण का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।