Wednesday, 15 January 2025

एक्ट्रेस जया प्रदा ने मकर संक्रांति पर मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन


एक्ट्रेस जया प्रदा ने मकर संक्रांति पर मेहंदीपुर बालाजी के  किए दर्शन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। दौसा स्थित इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन भगवान बालाजी के दर्शन के लिए उमड़ते हैं।

जया प्रदा ने भगवान बालाजी की पूजा-अर्चना कर देश और समाज के लिए प्रार्थना की। उनके साथ मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। दर्शन के बाद जया प्रदा ने कहा, "यहां आकर अद्भुत शांति और सकारात्मकता का अनुभव होता है। भगवान बालाजी की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।"

मंदिर प्रबंधन ने इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। हजारों श्रद्धालुओं ने बालाजी कुंड में स्नान कर भगवान के दर्शन किए।

जया प्रदा का राजस्थान से गहरा लगाव है। उन्होंने कहा, "यहां की संस्कृति और भक्ति भावना अनमोल है। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आना मेरे लिए हमेशा एक विशेष अनुभव रहता है।"

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में तिल, गुड़ और खिचड़ी का विशेष भोग चढ़ाया गया। भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में तिल के लड्डू वितरित किए गए।

    Previous
    Next

    Related Posts