जयपुर के ऐतिहासिक सिसोदिया रानी का बाग में सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का आनंद लिया। इसके अलावा उन्होंने आगामी फिल्म 'भूत बंगला' के लिए खास सीन की शूटिंग की। दोनों कलाकारों ने फिल्म के कॉमिक और रोमांचक सीन में जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए दर्शकों को खूब हंसने और हैरान करने वाले पलों का वादा किया।
एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल ने जयपुर के पास सिसोदिया रानी का बाग में मंगलवार को पतंगबाजी की। परेश रावल ने चरखी थामकर खिलाड़ी कुमार का हौसला बढ़ाया।
सिसोदिया रानी का बाग की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और खूबसूरत वास्तुकला इस फिल्म के सेट के रूप में इस्तेमाल की जा रही है। अक्षय कुमार और परेश रावल ने शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए भी एक-दूसरे के साथ कई पेंच लड़ाए, जो फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है।
फिल्म 'भूत बंगला':यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें अक्षय और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए तैयार है। निर्देशक राजेश मेहता की इस फिल्म में कई मजेदार और रहस्यमय ट्विस्ट हैं।
अक्षय कुमार का जयपुर से लगाव: अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जयपुर मेरे दिल के बेहद करीब है। यहां शूटिंग करना हमेशा खास अनुभव होता है। सिसोदिया रानी का बाग जैसा स्थान फिल्म के दृश्य को और भी खूबसूरत बनाता है।"
स्थानीय दर्शकों का उत्साह:शूटिंग की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सिसोदिया रानी का बाग के आसपास जमा हो गए। अक्षय और परेश ने प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनके उत्साह को सराहा।
फिल्म की रिलीज: 'भूत बंगला' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसे 2025 की दूसरी तिमाही में रिलीज करने की योजना है।