Tuesday, 14 January 2025

जयपुर के पतंग उत्सव में मुख्यमंत्री शर्मा और उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पर उड़ाई पतंग, गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रांति पर अनोखी झांकी


जयपुर के पतंग उत्सव में मुख्यमंत्री शर्मा और उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पर उड़ाई पतंग, गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रांति पर अनोखी झांकी
जल महल (जयपुर) के पतंग उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी खूब पेंच लड़ाए। उनके साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित तमाम अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जयपुर के पतंग उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मटन राठौर ने विधायक बालमुकुंद आचार्य और पदाधिकारी तथा आम लोगों के साथ पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का आनंद लिया।

गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम और भव्यता से मनाया जा रहा है। सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया। भगवान गोविंद देवजी और राधा रानी की इस बार की झांकी ने श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण खींचा। 

अनोखी झांकी में सोने की पतंग और चांदी की चरखी: मंदिर में इस अवसर पर ठाकुरजी को सोने की पतंग उड़ाते और राधा रानी को चांदी की चरखी पकड़े हुए दिखाया गया। झांकी में 200 साल पुरानी रियासतकालीन पतंग और चरखी को शामिल किया गया है। भगवान को पतंग प्रिंट वाले विशेष परिधान धारण कराए गए हैं, जो भक्तों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं।

भगवान को तिल गुड़ के लड्डुओं, फिनी, और अन्य पारंपरिक सामग्री अर्पित की गई।मंदिर परिसर को 1100 रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया है, जिससे मकर संक्रांति का उत्सव और भी भव्य नजर आ रहा है। भक्तों के बीच तिल के लड्डू प्रसाद के रूप में बांटे जा रहे हैं।

गलताजी में स्नान-दान की परंपरा: मकर संक्रांति पर जयपुर के गलताजी में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हजारों भक्त पहाड़ी पर स्थित कुंड में पवित्र डुबकी लगाकर तिल और गुड़ से बने लड्डुओं का दान कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं के बीच खास उत्साह: गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुरजी की सोने की पतंग और राधा रानी की चांदी की चरखी को देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। इस भव्य आयोजन ने मकर संक्रांति के पर्व को और भी खास बना दिया।


Previous
Next

Related Posts