Tuesday, 14 January 2025

UGC NET Exam 2024: स्थगित हुई 15 जनवरी को आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा, नई तारीख जल्द घोषित होगी


UGC NET Exam 2024: स्थगित हुई 15 जनवरी को आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा, नई तारीख जल्द घोषित होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दिया है। हालांकि, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एनटीए ने नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

तमिलनाडु सरकार का अनुरोध बना कारण
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने पोंगल त्योहार को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर परीक्षा को री-शेड्यूल करने का आग्रह किया था। उन्होंने पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और किसान दिवस के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक छुट्टियों का हवाला देते हुए परीक्षा की तारीखें बदलने की अपील की थी।

85 विषयों के लिए हो रही परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न (100 अंक) सामान्य ज्ञान और शिक्षण क्षमता से संबंधित होते हैं, जबकि दूसरे पेपर में 100 प्रश्न (200 अंक) उम्मीदवार के विषय पर आधारित होते हैं।

जारी हो चुका था एडमिट कार्ड
एनटीए ने हाल ही में 15 और 16 जनवरी की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था। कैंडिडेट्स को सलाह दी गई थी कि वे इसे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें।

परीक्षा की नई तारीख का इंतजार
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी की स्थगित परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करें।

    Previous
    Next

    Related Posts