कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में भीषण जंगल की आग से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। यह कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग मानी जा रही है। पिछले 4 दिनों से यह आग 40 हजार एकड़ में फैल चुकी है, जिसमें से 29 हजार एकड़ क्षेत्र पूरी तरह जल चुका है।
इमारतें और घर: 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं और 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
निवासी प्रभावित: 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है, जबकि 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली संकट: करीब 1 लाख लोग बिजली के बिना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने स्थिति को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने कहा, "आग का मंजर ऐसा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो।"
कई इलाकों में वॉटर हाइड्रेंट सूख चुके हैं।नल के पानी को असुरक्षित मानते हुए उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने शनिवार तक आग के और अधिक फैलने की आशंका जताई है। बचाव कार्य जारी है, लेकिन हालात अब भी नियंत्रण से बाहर हैं।