Thursday, 09 January 2025

कोटा: 2 छात्रों की आत्महत्या के बाद मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा लापता


कोटा: 2 छात्रों की आत्महत्या के बाद मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा लापता

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में 24 घंटे के भीतर दो छात्रों की आत्महत्या के बाद अब मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा के लापता होने की खबर ने माहौल और गंभीर कर दिया है। बिहार की रहने वाली यह छात्रा राजीव गांधी नगर स्थित अपने हॉस्टल से दो दिन पहले बिना किसी को बताए चली गई और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। छात्रा के लापता होने पर परिवार और प्रशासन चिंतित हैं। जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

इससे पहले, मंगलवार देर रात हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज, जो जेईई की तैयारी कर रहा था, ने राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बुधवार रात विज्ञान नगर क्षेत्र में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा, जो जेईई की तैयारी कर रहा था, ने पीजी में आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं ने स्थानीय छात्रों और उनके परिजनों में डर और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। कोचिंग नगरी में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts