जयपुर के बस्सी इलाके में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना बस्सी चक के पास मुख्य सड़क पर हुई, जब दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
मृतक खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहा था: बस्सी थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, मृतक मोहम्मद इरशाद (49), निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश), अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतक के भतीजे उमर ने बताया कि इरशाद अपने दोस्तों अखिलेश, प्रताप, अजीत और संदीप पाल के साथ खाटू श्याम जी दर्शन के लिए निकले थे।
बस्सी चक पर मुख्य सड़क पर अचानक दूसरी कार सामने आ गई। दोनों कारों की टक्कर में इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को एसएमएस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद इरशाद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच:बस्सी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
घटना के मुख्य बिंदु:स्थान: बस्सी चक, मुख्य सड़कमृतक: मोहम्मद इरशाद (49), निवासी कन्नौज, यूपी
घायल: अखिलेश, प्रताप, अजीत, संदीप पाल सहित 5 लोग,कारण: दो कारों की आमने-सामने टक्कर,कार्रवाई: एफआईआर दर्ज, जांच जारी