Wednesday, 08 January 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर जयपुर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, भाजपा पर साधा निशाना


मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर जयपुर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भेजी चादर लेकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मंगलवार को जयपुर पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन भी थे। जयपुर हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी उनकी मुलाकात हुई। कांग्रेस मुख्यालय में इमरान ने रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में चादर पेश करेंगे
इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य कांग्रेस नेता अजमेर रवाना हुए, जहां खड़गे की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर चादर पेश की जाएगी। इमरान ने कहा, "कांग्रेस दशकों से उर्स में चादर भेजती रही है। चादर पेश कर देश में मोहब्बत, अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ करेंगे।" उनके साथ गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, रफीक खान, अमीन कागजी, धर्मेंद्र राठौड़ और अन्य नेता भी मौजूद थे।

भाजपा पर तीखा हमला
रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर इमरान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने या माफी मांगने की मांग की।

पीसीसी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को श्रद्धांजलि
कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. शोभाराम कुमावत की जयंती मनाई गई। गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की।

Previous
Next

Related Posts