Wednesday, 08 January 2025

पाकिस्तान सरकार की ओर से चादर पेश करने पहुंचे 91 जायरीन


पाकिस्तान सरकार की ओर से चादर पेश करने पहुंचे 91 जायरीन

ख्वाजा साहब के 813 वां उर्स में शिरकत करने और पाक सरकार की तरफ से चादर पेश करने के लिए 91 पाकिस्तान जायरीन का जत्था और दो एंबेसी के अधिकारी सोमवार कोरात 2:00 बजे स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंटर गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया।

अजमेर जीआरपी पुलिस के सीओ रामअवतार ने बताया- पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचा है। जत्थे में 2 अधिकारियों समेत 91 जायरीन हैं। स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को रिसीव कर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल (अजमेर) भेजा गया। यहीं पर इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

पाक जायरीन अपनी मर्जी से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल कैंपस से बाहर नहीं आ-जा सकेंगे। उन्हें कैपस से बाहर आने से पहले निकासी द्वार पर पहचान पत्र से ‘पास’ बनवाना होगा। इसके बाद सीआईडी के जवान के साथ 2-3 के ग्रुप में दरगाह इलाके में भेजने की व्यवस्था की गई है।

सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश: सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(सीआईडी जोन) राजेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़ ने पाक जायरीन के लिए तैयार कैंपस का सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। एसपी राणा व एएसपी मीणा ने पाक जायरीन की ड्यूटी में लगाए गए हथियारबंद जवान, वर्दीधारी व सिविल ड्रेस के अधिकारी और जवानों को संबोधित किया।

उनको पाक जायरीन की सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहने की नसीहत दी। पाक जायीरन के इधर-उधर जाने, संदिग्ध व्यक्ति से मेल-मुलाकात पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व वंदिता राणा ने सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

प्रवेशद्वार पर लगाए डीएफएमडी:सीआईडी जोन की ओर से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। स्कूल के प्रवेशद्वार व छत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। दो डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। कैंपस से बाहर निकलने वाले पाक जायरीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा।

200 से ज्यादा जवान तैनात: एसपी वंदिता राणा ने बताया पाक जायरीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह आने-जाने वाले रास्ते में भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम है। इसके लिए 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात है।


Previous
Next

Related Posts