Wednesday, 08 January 2025

जयपुर में शातिर भू-माफिया दंपति गिरफ्तार: 20 से अधिक मामलों में संलिप्त


जयपुर में शातिर भू-माफिया दंपति गिरफ्तार: 20 से अधिक मामलों में संलिप्त

श्याम नगर थाना पुलिस ने शातिर भू-माफिया हरिश शर्मा और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ जयपुर शहर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इन पर कविता कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म के माध्यम से फर्जी भूखंड बेचने और पट्टे जारी करने का आरोप है।

मुख्य बिंदु:कम्पनी के नाम पर ठगी: कविता कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड 2013 में स्ट्राइक ऑफ हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों आरोपी फर्जी तरीके से भूखंड बेचते रहे।

हनुमंत विहार कॉलोनी का फर्जीवाड़ा: जयपुर में हनुमंत विहार द्वितीय के नाम पर कई लोगों से ठगी की गई।

अन्य राज्यों में भी मामले: दोनों के खिलाफ जयपुर, अलवर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 138 एनआई एक्ट के तहत दर्ज मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।

धोखाधड़ी का तरीका: आरोपियों ने पीड़ितों को फर्जी पट्टे देकर भूखंड बेचे, जबकि जेडीए रिकॉर्ड के अनुसार ऐसे भूखंड अस्तित्व में नहीं थे।

कैसे हुआ खुलासा?: डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि पीड़ित आदित्य कोल की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।

घटना का विवरण: अप्रैल 2021 में हरिश शर्मा ने अपनी पारिवारिक स्थिति खराब होने का बहाना बनाकर आदित्य कोल से लाखों रुपये लिए।

फर्जी पट्टा: हरिश ने पैसे लौटाने की बजाय हनुमंत विहार 02, मांग्यावास में प्लॉट नंबर 197 का पट्टा दे दिया।

सच्चाई का खुलासा: जब पीड़ित ने कब्जा लेने की कोशिश की, तो जेडीए रिकॉर्ड में केवल 187 प्लॉट पाए गए।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया:विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा, एसीपी सोडाला योगेश चौधरी, और सीआई श्याम नगर दलवीर सिंह शामिल थे।

पुलिस टीम की सफलता: कांस्टेबल अजयपाल और पवन कुमार ने अथक प्रयास कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ केस: जयपुर में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Previous
Next

Related Posts