दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी शेड्यूल जारी करेगा। घोषणा के साथ ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
विधानसभा कार्यकाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की सेवानिवृत्ति:दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि चुनाव प्रक्रिया 18 फरवरी से पहले पूरी की जाएगी।
2020 के चुनावी आंकड़े:2020 के चुनाव की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी।सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी।नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए गए थे।