नई दिल्ली: 7 जनवरी की सुबह भारत समेत नेपाल और तिब्बत बॉर्डर पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल और बिहार में लोगों ने सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए।
प्रमुख झटके पश्चिम बंगाल और बिहार में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकंड तक धरती कांपती रही, जबकि जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भी झटके महसूस हुए। बिहार में राजधानी पटना समेत अन्य इलाकों में भी लोग घरों से बाहर निकल आए।
7 जनवरी के ऐतिहासिक भूकंप
यह तारीख पहले भी दो बड़े भूकंप के लिए जानी जाती है। 1994 में अमेरिका और 1995 में जापान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। जापान में इस भूकंप में 6000 से अधिक लोगों की जान गई थी।