डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र के रीछा गांव में 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पॉजिटिव पाया गया है। सर्दी और खांसी की शिकायत पर परिवार ने पहले बच्चे को मोडासा, फिर 24 दिसंबर को अहमदाबाद के ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
वायरस की पुष्टि और इलाज
26 दिसंबर को जांच में HMPV वायरस की पुष्टि हुई। अस्पताल के पीडियाट्रिक स्पेशलिस्ट डॉ. नीरव पटेल के अनुसार, बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर 5 दिन वेंटीलेटर पर रखा गया था। बच्चे का इलाज 12 दिनों से चल रहा है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।