Tuesday, 07 January 2025

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात, दिल्ली दौरे पर बोले- साधारण चर्चा नहीं हुई


कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात, दिल्ली दौरे पर बोले- साधारण चर्चा नहीं हुई

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान संगठन और आगामी चुनावों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के साथ-साथ प्रदेश संगठन के चुनावों पर भी प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा की। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन से जुड़े सभी मुद्दों की जानकारी ली है। भाजपा का संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ।"

एसआई भर्ती पर दिया चौंकाने वाला बयान: ट्रेनी एसआई सस्पेंशन के सवाल पर मीणा ने कहा कि इस मामले में पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया, "हम सब एकराय हैं और कोई विरोध नहीं है। मैं शुरू से ही एसआई भर्ती रद्द करने की मांग करता रहा हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी, तो उन्होंने चुप्पी साधते हुए अपने मुंह पर अंगुली रख ली।

दिल्ली दौरे पर अमित शाह से मुलाकात कृषि मंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, उन्होंने मुलाकात के ब्योरे को साझा नहीं किया। मीणा ने इशारों में कहा, "मैं मंत्री हूं तो दिल्ली तक तो जा ही सकता हूं। लेकिन विशेष चर्चाएं बताने की नहीं होती हैं। साधारण चर्चाएं बता सकता हूं, लेकिन दिल्ली में साधारण चर्चा नहीं हुई।"

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से उनकी मुलाकात को संगठन और आगामी चुनावों की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts