प्रतापगढ़ की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा, जिनकी प्रतिभा ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तक को प्रभावित किया, को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने गोद ले लिया है। अब आरसीए सुशीला की पढ़ाई, रहने, खाने और क्रिकेट ट्रेनिंग का पूरा खर्च वहन करेगा।
रविवार को जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ की उपस्थिति में यह घोषणा की गई। समारोह में आरसीए की ओर से सुशीला को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान, सुशीला ने आरसीए एकेडमी के नेट्स में प्रैक्टिस की और खेल मंत्री को अपनी बॉलिंग से क्लीन बोल्ड कर दिया।
सुशीला ने कहा कि वह पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हैं और आरसीए से मिलने वाली ट्रेनिंग के जरिए अब उनका सपना है कि वह भारतीय टीम में शामिल होकर देश का प्रतिनिधित्व करें।
आरसीए ने यह कदम उठाकर न केवल सुशीला के सपनों को पंख दिए हैं, बल्कि राज्य में खेलों के विकास और प्रोत्साहन के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।
सुशीला मीणा, जिन्होंने जहीर खान जैसे एक्शन से बॉलिंग करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया, सचिन तेंदुलकर की सराहना के बाद चर्चा में आई थीं। अब आरसीए की मदद से सुशीला की क्रिकेट यात्रा में एक नया अध्याय शुरू होगा।