नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने रविवार को मालाखेड़ा ब्लॉक के गांव बालेटा, पूनखर और भंडोडी में करोड़ों रुपये की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन कार्यों में इंटरलॉकिंग सड़कों, श्मशान घाट, पाइपलाइन, वाटर कूलर, सिंगल फेस बोरिंग सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जूली ने कहा, "सड़कें न केवल रोड कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम करती हैं बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति देती हैं। गहलोत सरकार के कार्यकाल में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे आमजन को सुविधाएं मिल रही हैं।"
गांव पूनखर:भौमिया मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर चावंड माता मंदिर का विकास।अचलपुरी रोड से अर्जन जाट की ढाणी तक सड़क निर्माण।संत का नंगला सड़क का नवीनीकरण।
गांव भंडोडी: राम बैरवा के घर से सरपंच की ढाणी तक इंटरलॉकिंग सड़क।रामस्वरूप बैरवा के घर से डामर रोड तक सड़क निर्माण।
ग्रामीणों ने टीकाराम जूली का आभार व्यक्त करते हुए माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से हुए विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हुआ है।
कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सावित्री मीणा, सरपंच हजारी मीणा, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।