Tuesday, 07 January 2025

सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक: 9 और ट्रेनी SI सस्पेंड, अब तक 20 पर कार्रवाई


सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक: 9 और ट्रेनी SI सस्पेंड, अब तक 20 पर कार्रवाई

राजस्थान के बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 9 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (SI) को निलंबित कर दिया गया है। एसओजी द्वारा गिरफ्तार 45 ट्रेनी SI में से अब तक 20 को सस्पेंड किया जा चुका है।

रविवार को बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने 8 ट्रेनी SI को निलंबित करने का आदेश दिया। इन ट्रेनी SI में करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई और मंजू देवी शामिल हैं। इनमें से मंजू विश्नोई को बीकानेर, मंजू देवी को हनुमानगढ़, और अन्य को श्रीगंगानगर जिला आवंटित किया गया है।

अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने ट्रेनी SI सुभाष विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले, शुक्रवार (3 जनवरी) को जयपुर और उदयपुर रेंज के 11 ट्रेनी SI को निलंबित किया गया था।

पेपरलीक मामले में बढ़ती कार्रवाई: सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक मामले में एसओजी ने 45 ट्रेनी SI को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि परीक्षा में धांधली कर अवैध तरीकों से सफलता हासिल की गई थी। मामले की जांच के साथ-साथ प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।

निलंबन की प्रक्रिया: पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इनकी सेवाओं पर आगे की जांच जारी है।

Previous
Next

Related Posts