Wednesday, 08 January 2025

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813 वां उर्स: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को पेश होगी चादर


ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813 वां उर्स: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को पेश होगी चादर

अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती को चादर सौंपी।

हमीद खान मेवाती मंगलवार दोपहर 3 बजे बुलंद दरवाजे से चादर पेश करेंगे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़ेंगे। इस संदेश में मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए समाज में आपसी भाईचारा और गरीबों की सेवा पर बल दिया है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा की। उन्होंने इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी हमें प्रेरित करता है।

उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले सभी जायरीनों और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में हुसैन खान, सादिक खान, जावेद कुरैशी, जंग बहादुर पठान और महबूब कुरैशी प्रमुख थे।

Previous
Next

Related Posts