जयपुर: शीतलहर और पाले के चलते रबी की फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, पाले के कारण पौधों की कोशिकाओं में मौजूद पानी जम जाता है, जिससे कोशिका भित्ति फटने के कारण पौधों की पत्तियां, कोंपलें, फूल और फल क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
विशेषज्ञों ने बताया कि रबी की फसलों में फूल और बालियां बनने के समय पाला पड़ने पर फसलों को सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना रहती है। इस स्थिति में किसानों को सतर्क रहकर फसलों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
सिंचाई:पाले के दौरान फसलों में सिंचाई करें, जिससे फसलों पर पाले का असर कम हो सके।
फसलों को ढंकना:नकदी सब्जियों वाली फसलों को टाट, पॉलिथीन, भूसे या अन्य सामग्री से ढंकें ताकि मिट्टी का तापमान कम न हो।
ऊंचे वृक्ष लगाना:पाले के स्थायी समाधान के लिए खेत की उत्तर-पश्चिम दिशा में मेड़ों पर ऊंचे और घने वृक्ष लगाएं।