राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा अगले छह सालों तक (31 मार्च 2030 तक) प्रति वर्ष 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रति वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराएगा।यह फंड राज्य की विभिन्न परियोजनाओं, विशेषकर बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क, पेयजल, और स्वच्छता में उपयोग किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा:मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच के अनुरूप, राज्य सरकार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है।बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ हुआ यह एमओयू, राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में बड़ा कदम साबित होगा।
इस अवसर पर निम्न अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे: मुख्य सचिव: सुधांश पंत,अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त: अखिल अरोड़ा,बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी एवं सीईओ: देबदत्त चंद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक: रोहित ऋषि मौजूद रहे।