भाजपा के संगठन पर्व के तहत जयपुर शहर जिले के 13 मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण देवल ने यह घोषणा की।
यह कार्यक्रम भाटिया भवन और केसर बाग में आयोजित किया गया।
भाटिया भवन:विधायक कालीचरण सराफ, सहायक चुनाव अधिकारी निर्मल नाहटा, मनीष पारीक, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, जिला संगठन प्रभारी नरेश बंसल, और जिला उपाध्यक्ष नवरत्न नराणिया सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
केसर बाग:मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण देवल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला और दुपट्टा पहनाकर बधाई दी।
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ संगठन को मजबूती देंगे। आगामी चुनावों के मद्देनजर यह कदम पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।