Tuesday, 07 January 2025

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से संभावित, सरकार पेश करेगी बजट,पहले राज्यपाल अभिभाषण


राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से संभावित, सरकार पेश करेगी बजट,पहले राज्यपाल अभिभाषण

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस माह के अंत में शुरू होने जा रहा है। यह सत्र राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसमें सरकार प्रदेश का बजट पेश करेगी। सत्र के 27 से 31 जनवरी के बीच शुरू होने की संभावना है, हालांकि अधिक संभावना 31 जनवरी को सत्र आरंभ होने की बताई जा रही है।

सत्र के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल के बीच बातचीत चल रही है। तीनों नेताओं के बीच सहमति बनने के बाद विधि विभाग सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को फाइल भेजेगा।

सत्र की प्रक्रिया और समय सीमा: सत्र बुलाने के लिए 21 दिन पहले राज्यपाल को फाइल भेजनी होती है। सरकार का पिछला सत्र 6 अगस्त 2024 को समाप्त हुआ था। संविधान के अनुसार, विधानसभा का सत्र छह महीने के भीतर बुलाना अनिवार्य होता है। इस नियम के तहत, सरकार को 6 फरवरी 2025 तक सत्र बुलाना आवश्यक है।

बजट सत्र के दो चरण: बजट सत्र संभवत: दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

पहला चरण: राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिस पर बहस की जाएगी।

दूसरा चरण: राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी।

यह बजट सत्र सरकार के लिए नई योजनाओं और घोषणाओं के साथ आगामी वित्तीय वर्ष की नीतियों को पेश करने का अवसर होगा।

Previous
Next

Related Posts