Tuesday, 07 January 2025

सआदत चिकित्सालय का औचक निरीक्षण ,अस्पताल में गन्दगी देख नाराज हुई कलक्टर डाॅ. सौम्या झा


सआदत चिकित्सालय का औचक निरीक्षण ,अस्पताल में गन्दगी देख नाराज हुई कलक्टर डाॅ. सौम्या झा

टोंक जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा ने कहा है कि आमजन सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए परेशान नहीं हो एवं रोगियो को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें साथ ही मरीजों को पूरी दवाईयां मिले इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा शुक्रवार को अचानक बिना बताए ही राजकीय सआदत अस्पताल पहुंच गई जिससे अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया । जिला कलक्टर ने सआदत अस्पताल के मेडिकल एवं सर्जिकल वार्डों में जाकर रोगियों से मिल रहे इलाज की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को रोगियों का बेहतर उपचार करने के आवश्यक निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा ने अस्पताल में वार्डो में बने शौचालयों सहित वार्डो में मिली गन्दगी को गम्भीरता से लेते हुए सफाई व्यवस्था को नियमित सुचारू किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में गन्दगी नही हों साथ ही नियमित सफाई की सुनिश्चिचता की जावें इसमें कोताही नही बरते।

जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा ने पीएमओ डाॅ.बीएल मीणा को चिकित्सालय की साफ-सफाई एवं बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर विशेष ध्यान दिए जाने साथ ही रोगियों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में होने वाली समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनते हुए पीएमओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के साथ कार्मिक अच्छा बर्ताव करें साथ ही, रोगियों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करने में अपना सहयोग करें।

जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा ने जांच लैब का निरीक्षण किया साथ ही प्रयोगशाला प्रभारी एवं लैब टैक्निशियन से रोगियों की हो रही निःशुल्क जांचों की आवश्यक जानकारी ली। इसके साथ ही, चिकित्सालय के शौचालयों में नियमित रूप से सफाई, रोगियों के बेहतर उपचार, लीकेज पाइप लाईनों को दुरूस्त कराने तथा ड्रेनेज सिस्टम को सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल धर्मशाला में शौचालय का निर्माण करने तथा चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजों के पलंगों की बेडशीट, साफ-सफाई, एवं रोगियों को मिल रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक सुमित दीक्षित, डाॅ. वसीम अंसारी, डाॅ. नवींद्र पाठक, नर्सिंगकर्मी विकास वैष्णव, लैब प्रभारी कैलाशचंद बैरवा, लैब टैक्निशियन ज्योति शर्मा, लैब असिसटेंट जमशेद काशमी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर राजू सोनी समेत चिकित्सालय के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

Previous
Next

Related Posts