जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार थार जीप सिख समाज की नगर कीर्तन सभा में घुस गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए। घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने थार जीप में तोड़फोड़ कर दी।
एफआईआर दर्ज:समाज के लोगों के विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जीप में सवार अन्य लोग:जीप में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए।
ड्राइवर का परिचय:बताया जा रहा है कि नाबालिग ड्राइवर एक पुलिसकर्मी का बेटा है।
गुस्साए लोगों ने आदर्श नगर थाने में प्रदर्शन किया।सभा के आयोजकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।सभा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठे।
जयपुर: राजा पार्क में सिख समाज के नगर कीर्तन में घुसी थार गाड़ी, चालक हिरासत में#jaipur pic.twitter.com/V8HpqarNog
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) January 2, 2025