Sunday, 05 January 2025

जयपुर में नगर कीर्तन सभा में तेज रफ्तार थार जीप घुसी, दो घायल, नाबालिग ड्राइवर गिरफ्तार


जयपुर में नगर कीर्तन सभा में तेज रफ्तार थार जीप घुसी, दो घायल, नाबालिग ड्राइवर गिरफ्तार

जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार थार जीप सिख समाज की नगर कीर्तन सभा में घुस गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए। घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने थार जीप में तोड़फोड़ कर दी।

घटना का विवरण:स्थान: ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारे से राजापार्क गुरुद्वारे तक की नगर कीर्तन सभा।समय: रात करीब 8:30 बजे।भीड़: सिख समाज के करीब 300 लोग। हादसा: पंचवटी सर्किल के पास तेज रफ्तार थार जीप सभा के बीच घुस गई।

एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल।दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी:घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने थार जीप में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और लोगों को शांत किया।

पुलिस की कार्रवाई:नाबालिग ड्राइवर गिरफ्तार:पुलिस ने थार जीप को जब्त कर नाबालिग ड्राइवर को डिटेन किया।

एफआईआर दर्ज:समाज के लोगों के विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जीप में सवार अन्य लोग:जीप में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए।

ड्राइवर का परिचय:बताया जा रहा है कि नाबालिग ड्राइवर एक पुलिसकर्मी का बेटा है।

गुस्साए लोगों ने आदर्श नगर थाने में प्रदर्शन किया।सभा के आयोजकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।सभा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठे।

Previous
Next

Related Posts